करीब एक महीने माधव के ब्लॉग से दूर रहा . छठ पर गांव गया था , उसके बाद आरा (बिहार ). दिल्ली आये १५ दिन हो चुके है . माधव के बारे में लिखने की कई बाते है , मगर आज सिर्फ कुछ तस्वीरे..
मेरा नाम माधव हूँ.. .. मेरा जन्म मंजू गीता मिश्रा होस्पीटल पटना में हुआ .आज कल मै मम्मी - पापा के साथ दिल्ली में रहता हूँ.सबका लाडला हूँ और खूब शैतानियाँ करता हूँ . इन सबको सहेज कर पापा (मृत्युंजय कुमार राय) ने ये ब्लॉग बनाया है जहां आप मेरे जहाँ को देख- पढ़ सकते है.
पापा का अपना ब्लॉग भी है - http://qsba.blogspot.com/