Thursday, April 28, 2011

आज पापा स्कुल जाएगा , मै आफिस जाउंगा

माधव की आज सुबह नींद नहीं खुल रही थी . उनकी मम्मी लगातार बहला फुसला कर जगा रही थी क्योकि देर होने पर स्कुल की देरी हो जाती . काफी कोशीश के बाद जगे तो मम्मी से कहा " मै स्कुल नहीं जाऊँगा, पापा स्कुल जाएगा और मै ऑफिस जाऊँगा " .


माधव की स्कूलिंग अच्छी चल रही है . Standing line और Sleeping line बनाना सीख रहे है . दोनों शब्द कठिन है , बोलने नहीं आता है सो standing line को ऐन्गिंग लाइन और sleeping line को इपिंग लाइन बोलते है . सुनकर बड़ा अच्छा लगता है .


Standing line Sleeping line

6 comments:

vijai Rajbali Mathur said...

ठीक ही कह रहा है.

Kailash Sharma said...

कभी कभी बदलाव अच्छा लगता है.

नीरज मुसाफ़िर said...

बडा होकर बिजनेस मैन बनेगा।

राज भाटिय़ा said...

माधब यार अभी से पढाई... चल मेरे पास आ जा यहां ६ साल से पहले तो पढाई का सबाल ही नही... हम दोनो खुब खेलेगे, पता हे ना मै स्कूल नही जाता सारा दिन अपना:)

Coral said...

हा हा हा.... सही कहा पढके थक गए होंगे अब ऑफिस जाके सुस्ता लिया जाये

Er. सत्यम शिवम said...

आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (30.04.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates