Monday, June 7, 2010

विश्व पर्यावरण दिवस

परसों विश्व पर्यावरण दिवस था . शनिवार होने के चलते पापा घर पर ही थे , सुबह से ही पापा को परेशान करना शुरु किया. सबसे पहले कम्पूटर चलवा कर पोएम ( Poem ) सुनी, फिर मन भर गया तो उल्टी सीधी हरकते कर सबको परेशान कर दिया . इन सबसे निजात दिलाने के लिए पापा मुझे लेकर हमारी कोलोनी वाले पार्क में ले गए . पार्क में हरियाली देखकर मेरा मन खिल उठा . जून का महीना होने के वावजूद , धुप नहीं थी , क्योकि बादल छाए हुवे थे . पैर का सैंडल निकाल कर फेंक दिया और नंगे पैर घास पर दौड़ने लगा . अभी इस छोर कभी उस छोर , बहते हुवे दरिये की तरह . वाकई हरियाली देखकर कितना अच्छा लगता है ! हमें हरियाली बनाए रखना चाहिए .

पर्यावरण के सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है . मै पार्को में यहाँ- वहां पलास्टिक की थैली बिखरे हुवे देखता हूँ . दिल्ली में प्लास्टिक (पोलीथीन) पर बैन है , पर ये बैन कही नहीं दिखता है , जहां जाओ, हर जगह पोलीथीन दिखाई देता है . हम प्लास्टिक /पोलीथीन का कम से कम उपयोग कर पर्यावरण को थोड़ा साफ़ सुथरा बना सकते है .

अब हरियाली वाली कुछ तसवीरें दिखाता हूँ , आशा करता हूँ आप ये हरियाली देखकर खुश होंगे .











28 comments:

M VERMA said...

बहुत सुन्दर चित्र और आलेख
अंतिम चित्र में तुम तो माधव नहीं प्रवचन देते हुए माधवानन्द लग रहे हो

दिगम्बर नासवा said...

वाह वाह ... इतने सुंदर फोटो.. किसने लिए हैं ....

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

Well Done Madhav.शैतानियाँ करने की उम्र है , पापा की उम्र में थोड़े ही करेंगे !

Anonymous said...

भाई छोरा तो बस दुनिया माँ थारो ही जाम्या , इब इन्ने आप्पो बी कर लें दियो कुछ \

संगीता पुरी said...

बहुत समझदार हो गए हो तुम !!

कडुवासच said...

...सुन्दर हरियाली ... सुन्दर फ़ोटो ...!!!

छत्तीसगढ़ पोस्ट said...

bahut khubsurat photo hain madhaw...dher sara pyar...puppy bhi..

अर्चना तिवारी said...

बहुत सुन्दर चित्र और आलेख..माधव

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

फिर से अपनी भारत भू को
हरा भरा श्यामल शस्य बनाना है!
इसके हर कोने में हमको
ज्यादा पेड़ लगाना है!

Udan Tashtari said...

बहुत अच्छा संदेश दिया बेटा...शाबास!!


तस्वीरें भी बहुत अच्छी हैं.

hem pandey said...

पर्यावरण के सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है',
- लेकिन यह बात केवल बात ही रह गयी है. इस पर अमल होता दिखाई नहीं देता. अलबत्ता छुटपुट प्रेस अवश्य दिखाई देते हैं.

Dev K Jha said...

आज इस ब्लाग पर पहली बार आया, और लिटिल ब्लागर को देखकर मन खुश हो गया।

वाह वाह...

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर चित्र ओर बहुत प्यारा माधाव, यार माधब तेरे बाल बहुत बडे है, क्या मुनान करने है?
(मुनान पंजाबी मै कहते है धार्मिक रीति से बाल काटने को)

Satish Saxena said...

भाई वाह .......शुभकामनायें !

"SHUBHDA" said...

very beautiful
madhav ji

माधव( Madhav) said...
This comment has been removed by the author.
माधव( Madhav) said...

@ राज भाटिय़ा

राज अंकल हमारे यहाँ मुंडन एक वर्ष , तीन वर्ष या पांच वर्ष पर कराये जाते है . अब मेरा तीसरा साल चल रहा है . मेरी दादी मेरा मुंडन हरिद्वार के शांति कुञ्ज के करवाना चाहती है , जुलाई या अगस्त में किसी शुभ मुहूर्त पर ये काम प्रस्तावित है .
वैसे सब कहते है की मेरे बाल मेरी उम्र के मुताबिक़ कुछ ज्यादा ही बड़े हो गए है.

Urmi said...

बहुत ही सुन्दर और बढ़िया आलेख! तुम बहुत प्यारी लग रही हो ! सारे चित्र बेहद सुन्दर है!

नीरज मुसाफ़िर said...

बेटा, पार्क में हरियाली तलाश रहे हो?
जून चल रहा है। बप्पू से बोलो कि पहाडों पर चलो। असली चीज वहां है।

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

इस हरी भरी पोस्ट के लिए बधाई।
--------
ब्लॉगवाणी माहौल खराब कर रहा है?

Nisha said...

बहुत सुन्दर | कहते हैं ना, होनहार बिरवान के होत चीकने पात |

देवेन्द्र पाण्डेय said...

उम्दा पोस्ट पढ़ने से ज्याद देखने में मज़ा आया . और एक बात ...आजकल आप घूम-घूम कर सबका ब्लॉग खूब पढ़ रहे हैं..ज्यादा कंप्यूटर पर बैठना भी तो पर्यावरण के लिए नुक्सान देह है..! यूँ ही हरे-भरे बाग में खूब घूमा कीजिए.

संजय भास्‍कर said...

.सुन्दर हरियाली ..

संजय भास्‍कर said...

akele hi mughe bhi bula lete yaar

yanmaneee said...

vans
nike air max
nike lebron shoes
hermes belts
balenciaga
balenciaga sneakers
louboutin
cheap jordans
nike max shoes
louboutin shoes

yanmaneee said...

supreme clothing
kyrie 6 shoes
adidas ultra boost
yeezy
yeezy supply
birkin bag
kevin durant shoes
cheap jordans
outlet golden goose
adidas yeezy

Unknown said...

j1e83b1u85 r4x73o8u07 t6l51g8o50 i0i41n2z34 e0q26d7q17 e0v51x3d61

slysashe said...

h1g45o5z90 y5g82z8v73 g0t91t8g98 u4r62w9k50 w5z75w5z00 f9g13f2o73

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates