Tuesday, February 5, 2013

Five Little Ducks


म्यूजिक मैम् की क्लास का नया पाठ जो माधव आजकल घर मे गुनगुना रहे है . 

Five Little Ducks


Five little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only four little ducks came waddling back...

Four little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only three little ducks came waddling back...

Three little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only two little ducks came waddling back...

Two little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only one little duck came waddling back...

One little duck went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but no little ducks came waddling back...

No little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
and all five ducks came waddling back.

Monday, February 4, 2013

Cursive Writing

माधव के स्कुल मे इस महीने Cursive Writing सिखाने की शुरुआत हुई है . ये वाकई बहुत बढ़िया कदम है . स्टेप बाई स्टेप,   पढ़ाई के साथ अन्य  पहलु पर ध्यान दिया जाना , अच्छे स्कुल की पहचान है . माधव ने भी  इस पहल को अच्छा रेस्पोंस दिया है . तीन दिन के अभ्यास से ही अक्षर मोती जैसे बनने लगे है . माधव की Cursive Writing को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है .  
बस एक सप्ताह की मेहनत की झलक : 











Thursday, January 31, 2013

स्कुल वैन की स्ट्राइक

दिल्ली पुलिस आज कल स्कुल वैन के खिलाफ बहुत सख्ती कर रही है . कायदे कानून से ना चलने वाले बहुत सारे स्कुल कैब को जब्त कर दिया गया है . बिना परमिट वाले कैब का रजिस्ट्रेसन ही कैंसिल किया जा रहा है . इसके विरोध मे स्कुल कैब एसोसिएसन ने पिछले तीन दिन से हड़ताल पर है . इस हड़ताल का असर हम पर हुआ है . माधव का स्कुल वैन पिछले तीन दिन से नहीं आ रहा है . सुबह मै माधव को स्कुल छोडता हूँ , दोपहर मे श्रीमती , स्कुल  जाकर माधव को लाती है .   

Sunday, January 27, 2013

माईटी राजू और कमांडोज "Mighty Raju & Commandos"

बहुत दिनों से POGO चैनल पर माईटी राजू(Mighty Raju) की कोई नयी मूवी  नहीं आयी थी . पर   आज  27 जनवरी को माईटी राजू  (Mighty Raju) की नयी मूवी आ रही है - "Mighty Raju & Commandos". इस फिल्म का प्रोमो पिछले दस दिनों से  टी वी पर आ रहा है और प्रोमो देखकर माधव की खुशी का ठिकाना नहीं है ! "Mighty Raju & Commandos" का प्रोमो आते ही माधव , मुझे खींचकर टीवी के पास ले जाता है  और  दिखाता है . 


माईटी राजू(Mighty Raju) सीरीज की  सारी फिल्मे मैंने और माधव ने देखी है .  "Mighty Raju & Commandos" का बेसब्री से इन्तेजार है .







Complete Schedule for Mighty Raju and The Commandos

Sun, Jan 27 3:00PM
Sun, Jan 27 6:00PM
Mon, Jan 28 2:30PM
Tue, Jan 29 1:00PM
Tue, Jan 29 6:30PM
Wed, Jan 30 5:00PM
Thu, Jan 31 12:00PM
Thu, Jan 31 6:00PM
Fri, Feb 01 1:00PM
Sat, Feb 02 5:30PM

Saturday, January 26, 2013

हैपी रिपब्लिक डे











Friday, January 25, 2013

स्कुल की बाते

ईद और गणतंत दिवस को लेकर माधव का स्कुल आज से तीन दिन तक बंद है. आज कही दिल्ली मे ही घूमने का प्रोग्राम बन रहा है  . माधव के पिताजी(बड़े पापा ) और बड़ी मम्मी भी आज कल दिल्ली मे ही है .
माधव के स्कुल का 2013-14 का  कैलेण्डर निकल चुका है .  





Sunday, January 20, 2013

आख़िरी पोलियो ड्रॉप {20th January}


आज{20th January} पोलियो रविवार है. आज माधव की उम्र है - पांच साल , चार दिन . अभी अभी  माधव को लेकर  पोलियो बूथ से ड्रॉप पिलवाकर लौटा  हूँ .  आज माधव ने आखिरी पोलियो ड्रॉप पीया . 

अभी तक लगभग सारे पोलियो ड्रॉप मैंने माधव को पिलवाया है .अब आगे लाइफ मे  माधव को पोलियो ड्रॉप पिलाने की जरुरत नहीं है . 







Saturday, January 19, 2013

माधव के बर्थ डे की तसवीरें

माधव के पांचवे बर्थ डे{16 जनवरी} पर हमने एक छोटी सी पार्टी रखी थी .कुछ सम्बन्धियों और मित्रों को आमंत्रित किया था . पार्टी गुजरांवाला के सागर रत्ना रेस्तरां मे रखी थी. पार्टी मे माधव के सभी दोस्त (नमन , अनुष , तनु , मिठू }आये थे और सभी ने मिलकर खूब धूम मचाई . माधव की मम्मी  ने सारी तैयारियां की और  बर्थ डे केक माधव के फेवरेट कार शेप मे बनवाया . 
 पार्टी की कुछ तसवीरें   





















Wednesday, January 16, 2013

आज है माधव का हैपी बर्थ डे


आज माधव का जन्म दिन है . आज से ठीक पांच साल पहले माधव हमारे गोद मे आया था . ये पांच साल कैसे बीते,  पता ही नहीं चला . ऐसा लग रहा है मानो ये पांच साल बस यू ही निकल गए . माधव के बचपन को हमने जीया है और इसके बचपन  से जुडी हर बात, हर यादें  , हर लम्हा , हमें हमेशा खुश करती रहेगी .
 माधव अपने जीवन मे बहुत खुश रहे यही हमारी कामना है.   
हमारे बेटे  को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएँ 




















Monday, January 14, 2013

छुटियाँ खत्म , स्कुल शुरू

परसों माधव वापस दिल्ली आ गए . ट्रेन से उतरते ही बोले " पापा  मै क्रिकेट  खेलता हूँ और छक्के मारता हूँ" . बीस दिन माधव दिल्ली से बाहर रहे . नवानगर , आरा और बक्सर के बीस दिन के प्रवास मे माधव का बौद्धिक और सामान्य जानकारी छह महीने बढ़ गयी है . 


बीस दिन के प्रवास मे माधव "क्रिकेटमैनिया" से ग्रस्त होकर आये है . दिन भर मुझसे बोलिंग करवाते है और छक्के मारते है .  


दिल्ली मे ठण्ड भी अब सामान्य हो गयी है . आज माधव का स्कुल भी खुल गया है . जिंदगी फिर पुरानी पटरी पर आ गई है . आज इलाहाबाद मे कुम्भ-2012  का पहला शाही स्नान है. 


मकर संक्राति की शुभकामनाए . 

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates