Thursday, May 23, 2013
Tuesday, April 23, 2013
फिंगर फंडा
कल माधव ने मुझसे अपने दोनों हाथ दिखाकर पूछा- Papa ! how many fingers in my hand ?
मैंने कहा - Ten
माधव ने कहा -wrong !
माधव ने बताया funger eight है, two thumb है .
अंगूठे (Thumb ) को अंगुली(Finger) नहीं मानते है ये मैंने माधव से कल सीखी .
फिर मैंने सोचा "पाँच उँगलियाँ मिलकर मुठ्ठी बनाती है" ऐसा बोलना गलत हो जाएगा . सही ऐसे होगा "चार उंगली और एक अंगूठा मिल कर मुठ्ठी बनाती है "
Monday, April 22, 2013
Tuesday, April 16, 2013
पापा ! मै बड़ा कब होऊँगा !
माधव जल्दी बड़ा होना चाहते है . पूछ रहे थे "पापा ! मै बड़ा कब होऊँगा ". बड़ा होने की तीन मुख्य वजह है
पहला - मुझे आपके जैसा बाइक चलाना है
दुसरा - मुझे आपके जैसी कार चलानी है
तीसरी - मुझे खुद से डोर बेल (Door Bell) बजानी है
पहला - मुझे आपके जैसा बाइक चलाना है
दुसरा - मुझे आपके जैसी कार चलानी है
तीसरी - मुझे खुद से डोर बेल (Door Bell) बजानी है
Sunday, April 14, 2013
माधव अब UKG मे
चार अप्रैल से माधव का स्कुल शुरू हो गया है . माधव अब प्रोमोट होकर UKG मे जा रहे है . क्लास टीचर का नाम स्वेता खन्ना है. दुसरी मैडम का नाम आरती दास है. UKG मे पढाई बहुत तेजी से हो रही है .
सात अप्रैल को सत्र का पहला PTM था जिसमे हमे दो घंटे तक पकाया गया . स्कुल के नियम कानून सख्त होते जा रहे है . 41 Instructions को विस्तार से बताया गया .
Thursday, April 4, 2013
पहली हवाई यात्रा
मैने कभी हवाई जहाज पर यात्रा नहीं की थी . कभी जरुरत ही नहीं पडी थी या खर्च का नाम सुन पीछे हो जाता था . पर इस बार जब होली के अवसर पर होम टाउन जाना हुआ तो रेल का टिकट नहीं हो पाया . बहुत घोड़े दौडाए और दलालो से बात चीत की पर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया . फिर मजबूरी मे हवाई यात्रा से घर(होम टाउन ) जाने का संयोग बना .
जब मैंने माधव को इस बारे मे बताया तो वो बहुत खुश और रोमांचित हुआ . हम एयर इंडिया की विमान संख्या को पकड़ने इंदिरा गांधी एयर पोर्ट पहुचे . एअरपोर्ट की रौनक देखते ही बनते थी . फाइव स्टार होटल के जैसा था दिल्ली एयर पोर्ट. चेक इन की फोर्मलिटी पूरी कर हम विमान मे दाखिल हुए . माधव विंडो की सीट पर बैठे . एयर होस्टेस ने आपातकाल मे क्या करना है ऐसा ही कुछ समझाया और फिर विमान उड़ गया .
दिल्ली वापसी भी हवाई यात्रा से ही हुई . पटना से गो एयर के एयर बस से .
पहली और दुसरी हवाई यात्रा की कुछ झलकिया :
Wednesday, March 13, 2013
Sunday, March 10, 2013
ए शो बाई सुपर स्टार्स ऑफ एल के जी( A Show By Superstars of LKG)
माधव के स्कुल मे कल कल्चरल प्रोग्राम हुआ . फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना मार्च होने के चलते मेरा ऑफिस शनिवार को भी खुल रहा है . माधव के प्रोग्राम को देखने के लिए मैंने विशेष अनुरोध कर छुट्टी ली.
माधव को लेकर हम तीन बजे स्कुल पहुचे. स्कुल मे बच्चों का मेक अप किया गया . कल्चरल प्रोग्राम शाम को पांच बजे शुरू हुआ . प्रोग्राम बहुत सुन्दर और आकर्षक था . माधव ने एक Rhyme( Five Little Ducks) और एक Play ( Story of Ant & Bird) किया . इसके अलावा Grand Finale मे भी भाग लिया .
माधव को स्टेज पर एक्ट करता देख बहुत अच्छा लगा .
Friday, March 1, 2013
"हो जाए पार्टी ! हो जाए सांबा"
माधव का LKG का सेशन समाप्ति की ओर है . अल्फाबेट और नंबर की पढ़ाई बंद हो चुकी है . 9 March को कल्चरल प्रोग्राम है जिसमे माधव भी दो इवेंट मे भाग ले रहे है. माधव को दो गाने पर डांस मे परफोर्म करना है . पहला गाना है रियो(Rio) फिल्म का "हम है उड़ने वाले पंछी " और दुसरा गाना भी इसी फिल्म का है - "हो जाए पार्टी ! हो जाए सांबा". डांस की रिहर्सल स्कुल मे जोर शोर से चल रही है. इस महीने PTM नहीं है . १३ मार्च इस LKG सत्र का आख़िरी दिन होगा उसके बाद LKG सत्र समाप्त हो जाएगा .
Wednesday, February 27, 2013
ढिकाला की यात्रा ( Tour to Dhikala)
पिछले वीकेन्ड हम कार्बेट नेशनल पार्क गए थे . वहाँ हम फोरेस्ट रेस्ट हाउस ,ढिकाला मे रुके . रामगंगा नदी के किनारे बना फारेस्ट रेस्ट हाउस , कार्बेट नेशनल पार्क के कोर ज़ोन मे आता है और कार्बेट पार्क का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है .
ढिकाला जोन का फ्लोरा
और फौना (Flora & Founa) लाजबाब है. पिछले साल भी हम
कार्बेट पार्क घूमने गए थे पर टाइगर के दर्शन नहीं हुए पर इस बार वनराज ने हमें
निराश नहीं किया . हमें एक नहीं बल्कि दो टाइगर दिखे . टाइगर को देख माधव बहुत खुश
हुए . टाइगर के अलावा हमने Wild Tuskar,,Spotted Deer, Hog Deer, Barking Deer, Wild Boar, ऊदबिलाव, खरगोश, चीतल, सांभर, लंगूर, नीलगाय
आदि जानवरों को भी देखा है। यहां बहने वाली नदी रामगंगा में मगरमच्छ और घरियाल भी देखे ।कार्बेट
में लगभग 600 पक्षियों की प्रजातियां पाई
जाती हैं।
नदियों , पर्वतो और ग्रास लैंड के बीच बसे ढिकाला फोरेस्ट रेस्ट हाउस की तीन दिन यात्रा अविस्मरणीय रही . यात्रा के कुछ अंश अभी , शेष आगे जारी रहेगा .....
Subscribe to:
Posts (Atom)