Wednesday, December 12, 2012

कानाताल(KANATAL) की यात्रा

कुछ Unexplored Destination पर जाने का मन कर रहा था . तभी मशहूर ब्लॉगर मनीष कुमार (रांची ) ने अपने ब्लॉग मे  कानाताल के बारे मे बताया जहाँ वो क्लब महिंद्रा के ब्लोगर कांफेरेंस(CONCLAY)  मे भाग लेने गए हुए थे .कानाताल के बारे मे उनके उम्दा ख्याल पढकर , मैंने भी कानाताल जाने का मन  बनाया और ३० नवंबर को ऑफिस से छुट्टी लेकर कानाताल निकल पड़ा . दिल्ली से कानाताल करीब ३३० कि मी है . मेरी यात्रा का रूट ऐसे था -दिल्ली -मेरठ -मुज्जफरनगर -रूरकी-छुटमलपुर -देहरादून -मसूरी -धनोल्टी -कानाताल. 

दिल्ली से हम अपनी कार से आठ बजे कानाताल के लिए रवाना हुए .  माधव ने मोदी नगर मे थोड़ी सी वोमिटिंग की , जिसके चलते यात्रा मे थोड़ा विलम्ब हुआ . मुजफ्फरनगर मे मैकडोनाल्ड मे हमने ब्रेकफास्ट किया और देहरादून मे लंच .धनोल्टी के बाद ही हमें बर्फीली चोटियाँ दिखने लगी . कानाताल हम संध्या को पहुचे. 

कानाताल टिहरी  जिले मे स्थित एक छोटी सी जगह (गांव ) है जहाँ प्राकृतिक सुंदरता बिखरी पडी है . कानाताल से हिमालय की बर्फीली चोटियाँ दिखाई देती है . 

कानाताल मे माधव ने बहुत एन्जॉय किया . कानाताल मे हम क्लब महिंद्रा के  रिसोर्ट के ठहरे थे .  






















बर्फीली चोटियो से प्रथम  साक्षात्कार 





शेष अगले भाग मे .............


 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates